रिहा होने के बाद राहुल बोले, चाहे जितनी बार पीएम करा लें गिरफ्तार, ये सच है कि ‘चौकीदार’ चोर है
दिल्ली में राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगुवाई की। इस विरोध-प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रिहा होने के बाद दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन से बाहर निकले और मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाहे जितनी बार मेरी गिरफ्तारी कर लें, लेकिन प्रधानमंत्री इस बात से भाग नहीं सकते हैं कि उन्होंने राफेल सौदे में चोरी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “पीएम मोदी देश की सभी संस्थाओं पर हमले कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ‘चौकीदार’ को ऐसा करने नहीं देगी। सीबीआई निदेशक को हटाने से उनकी कोई मदद नहीं होगी। पीएम मोदी ने घबराहट में सीबीआई निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की है।”
इससे पहले राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी के हजारों नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगुवाई की। इस विरोध-प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक मार्च में जनता दल-यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता डी. राजा समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए।
सीबीआई हेडक्वार्टर से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने भी गिरफ्तारी दी। राहुल गांधी समेत गिरफ्तार कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को लोधी कॉलोनी के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया, जहां से कुछ देर बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हजारों कार्यकर्ताओं की की अगुवाई की। वहीं राजस्थान के जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाला।
चंडीगढ़ में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु समेत पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को मोदी सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने का विरोध किया।
बिहार के पटना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। धरना में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सीबीआई जैसी जांच एजेंसी का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है, यह अब सबके सामने आ गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Rahul Gandhi
- Congress Protest
- राहुल गांधी
- सुप्रीम कोर्ट
- राफेल सौदा
- कांग्रेस का प्रदर्शन
- CBI Bribe Case
- CBI Chief Alok Verma
- Supreme Court Hearing
- CBI Infighting
- ओलोक वर्मा
- Rahul Gandhi Arrest
- सीबीआई केस