कोरोना संकट के बीच राहुल की पीएम से अपील, बोले- किसी भी विदेशी को भारतीय कॉर्पोरेट के टेकओवर की अनुमति ना दें सरकार

राहुल गांधी लगातार सरकार से अलग-अलग मुद्दे को लेकर सवाल करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान किसानों के नुकसान को लेकर भी सवाल किया था।

फोटो: सोशल मीडिया  
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी अपील की है। राहुल गांधी ने कहा है कि आर्थिक लिहाज से ये बहुत मुश्किल समय है। ऐसे में इस समय सरकार किसी भी विदेशी को भारतीय कॉर्पोरेट के टेकओवर की अनुमति ना दे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बड़े पैमाने पर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया है। वो टेक ओवर किए जाने के लिए आकर्षक टारगेट बन गए हैं। सरकार को चाहिए कि राष्ट्रीय संकट के इस समय में किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट पर नियंत्रण की अनुमति नहीं दे।

गौरतलब है कि देश में बीते तीन हफ्ते से कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन है। 25 मार्च को पीएम ने 21 दिन के लॉकडाइन का ऐलान किया था। ये 14 अप्रैल तक है, वहं खई राज्य दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं। माना जा रहा है कि पूरे देश में ही लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए लॉकाउन बढ़ाया जाएगा। देश में ज्यादातर कामकाज इस समय बंद है। ऐसे में अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बुरा असर हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे के भीतर 1920 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में मृतकों को गुपचुप तरीके से दफनाया गया!


ऐसा नहीं है कि पहली बार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से इस तरह की अपील की हो। राहुल गांधी अलग-अलग मुद्दे को लेकर लगातार सरकार से अपील के साथ-साथ सवाल भी करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान किसानों के नुकसान को लेकर भी सवाल किया था। उन्होंने हाल ही में कहा था कि रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है लेकिन लॉकडाउन में कटाई का काम मुश्किल है। सैकड़ों किसानों की जीविका खतरे में है। देश के अन्नदाता किसान आज इस संकट में दोहरी मुसीबत में हैं। कटाई के लिए सुरक्षित तरीके से लॉक्डाउन में ढील दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर गंभीर नहीं शिवराज सरकार? कमलनाथ बोले- मुश्किल घड़ी में भी राज्य में स्वास्थ्य और गृह मंत्री नहीं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia