कोविड-19 को राहुल ने बताया चुनौती के साथ अवसर, कहा-कोरोना संकट के सामधान में विशेषज्ञों की सेवा ले सरकार

राहुल गांधी ने कहा, ‘कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी एक बड़ी चुनौती है लेकिन एक अवसर भी है। इस संकट के दौरान हमें नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डाटा विशेषज्ञों के अपने विशाल समूह को जुटाने की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया   
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। देशभर में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस वायरस से हजारों लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को बड़ी चुनौती बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती होने के साथ ही एक अवसर भी है। राहुल गांधी ने आगे कहा, 'कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी एक बड़ी चुनौती है लेकिन एक अवसर भी है। इस संकट के दौरान हमें नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डाटा विशेषज्ञों के अपने विशाल समूह को जुटाने की जरूरत है।'

इसे भी पढ़े-वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी! सितंबर तक कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा, भारत भी है 7 मैन्युफैक्चरर्स में से एक

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संकट के बीच लगातार ट्वीट कर रहे हैं। वह सरकार को अपनी ओर से सुझाव भी दे रहे हैं। राहुल ने एक ट्वीट में कहा था, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएं। ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं। लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतजार कर रहे हैं। अमानवीय!'


वहीं कांग्रेस शासित राज्यों की तारीफ करते हुए भी राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस शासित राज्य: राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोविड-19 का डटकर सामना कर रहे हैं। नए, विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का विशेष-कोरोना अस्पताल जो मात्र 20 दिन में इलाज के लिए तैयार किया गया है। जहां चाह, वहां राह।'

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है। इसमें 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1992 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और कुल 480 मौतें हुई हैं।

इसे भी पढ़े- कोरोना अपडेट: देश में अब तक 14 हजार से अधिक मामले, 480 की हो चुकी है मौत, जानें किस राज्य में कैसे हैं हालात

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia