असम की जनता से राहुल गांधी का वादा- पहले भी दिया था और सरकार में आने पर फिर देंगे विशेष राज्य का दर्जा
गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधारओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग असम समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत के इतिहास, भाषा और संस्कृति पर आक्रमण कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के गुवाहाटी में आयोजित रैली में लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी हिंदुस्तानी है वह एनआरसी लिस्ट से बाहर नहीं होगा और उसे सुरक्षा मिलेगी। राहुल ने कहा कि सिटिजन बिल में संसोधन की वजह से पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है। इस बिल को कांग्रेस ने राज्य सभा में रोका है। इसे आप भूलिए मत।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सबसे पहले पुलवामा हमले के शहीदों को याद किया और एयर फोर्स के पायलटों को बधाई दी।
राहुल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो हर हिंदुस्तानी को एनआरसी में संरक्षण देंगे। राहुल ने आगे कहा कि जब भी आपको हमारी जरूरत थी तब हम आपके साथ खड़े हुए और कल्चर के खिलाफ एनआरसी बिल को रोका, अब आपकी बारी है।
बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ हमले बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान में दो विचारधारओं की लड़ाई है। एक विचारधारा हिंसक है जिसका बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी समर्थक हैं, दूसरी विचारधारा कांग्रेस की है जो हिंदुस्तान की जनता के प्यार और भाईचारे पर भरोसा करती है। राहुल ने कहा कि आरएसएस के लोग असम की हिस्ट्री, भाषा और जीने के तरीके पर आक्रमण कर रहे हैं। बीजेपी पूरे पूर्वोत्तर में ही यह काम कर रही है। वहीं कांग्रेस आपके जीने का तरीका है। भाषा है, कल्चर है, सालों से प्यार से रहते आए हो। लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है आप पर आक्रमण हो रहा है।
पीएम मोदी और मोहन भागवत को ललकारते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्वोत्तर की भाषा और कल्चर पर आक्रमण नहीं होने देगी। कल्चर बचाकर रखेगी। मोहन भागवत को मुंह तोड़ जवाब देंगे।
राहुल गांधी ने असम को विशेष राज्य का दर्जा दोबारा दिलाने का ऐलान किया है। राहुल ने कहा कि असम को जो विशेष राज्य का दर्जा मिला था उसे बीजेपी की सरकार आते ही छीन लिया गया। कांग्रेस की सरकार आते ही असम को फिर से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी भी बीजेपी ने असम से छीन ली थी वह भी कांग्रेस के सरकार आने के बाद वापस होगी। राहुल ने कहा कि जो आपका पहले रोजगार का काम होता था, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का काम होता था, उसको इन्होंने रोका, असम के युवाओं को जबरदस्त चोट पहुँचाई, हम एक बार फिर आपको रोजगार देने का काम शुरु कर देंगे, इंडस्ट्रियल पॉलिसी लागू कर देंगे। जो आपके पेपर मिल्स बंद किए गए, बंद पड़े हुए हैं, जागी रोड़ और कछार के पेपर मिल्स, उनको हम खोलकर दिखा देंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia