कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बहरीन पहुंचे, हवाई अड्डे पर लगी साथ में सेल्फी लेने वालों की होड़
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह बहरीनपहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है।बहरीन पहुंचने पर राहुल गांधी का शानदार स्वागत किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह बहरीन पहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है। बहरीन पहुंचने पर राहुल से मिलने के लिए हवाई अड्डे पर काफी भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मियों ने राहुल गांधी को हवाई अड्डे से निकाला।
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का बहरीन में शानदार स्वागत किया गया। बहरीन में राहुल गांधी वहां बसे भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी के बहरीन पहुंचने पर पहले से ही काफी लोग उनके स्वागत के लिए जमा थे। कुछ लोगों ने नारे लगाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल एयरपोर्ट लॉबी में पहुंचे तो उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई। इस दौरान राहुल के साथ मौजूद एसपीजी को उन्हें वहां से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हवाई अड्डे पर राहुल गांधी की आगवानी के लिए ‘ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजन’ यानी जीओपीआईओ के सदस्य भी मौजूद थे।
इससे पहले बहरीन रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा- एनआरआई हमारी ताकत के प्रतिनिध और दुनिया में हमारे दूत होते हैं। मैं अपने देश के लोगों से मिलने का इंतजार कर रहा हूं।
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी इस यात्रा में बहरीन के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से भी मिल सकते हैं। खाड़ी देशों में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। कांग्रेस इन लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी के सम्मान में बहरीन के प्रिंस एक लंच का आयोजन करेंगे। इसके अलावा राहुल बहरीन में भारतीय समुदाय के व्यापारी और कारोबारी वर्ग से भी मुलाकात करेंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia