डोकलाम विवाद पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगा जवाब 

चीन ने डोकलाम के विवादित इलाके से महज 10 किलोमीटर दूर सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

IANS

चीन ने भारत के साथ गतिरोध वाले डोकलाम इलाके में फिर से अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर दी है और विवादित इलाके से महज 10 किलोमीटर दूर सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। ये खबर सामने आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से इसका स्पष्टीकरण मांगा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम के पास चीन की ओर से सड़क निर्माण का काम दोबारा शुरू होने की खबरों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पूछा, "मोदी जी, जब आप अपनी छाती पीट चुके हों तो क्या आप इस पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं?"

कांग्रेस पार्टी ने भी इस ताजा विवाद के मद्देनजर भारतीय कुटनीतिज्ञ क्षमता पर सवाल उठाए हैं।

भारत और चीन की सेनाओं के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 16 जून को डोकलाम के पास सड़क निर्माण करना शुरू कर दिया था। दोनों देशों के बीच गतिरोध 73 दिनों तक चला था और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद तनाव कम हुआ था।

इस पूरे विवाद पर भारत और भूटान ने चीन पर यथास्थिति का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जबकि चीन का दावा था कि यह उसका क्षेत्र है। भारत और चीन के बीच ये विवाद मोदी की सितंबर में चीन यात्रा से पहले अगस्त के अंत में समाप्त हुआ था। लेकिन अब दोबारा इस विवाद के उठने से यह संदेह पैदा होने लगा है कि शायद इसे उस वक्त पूरी तरह से सुलझाया नहीं जा सका था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia