राहुल गांधी ने इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति को बधाई दी, कहा- उनके नेतृत्व में रिश्ते गहरे होंगे
राहुल ने उन्हें भेजे पत्र में लिखा, “मैं इंडोनेशिया गणराज्य के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर आपको बधाई देना चाहता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण के तहत मतदान किया।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रबोवो सुबियांतो को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हित वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना जारी रखेंगे तथा लोगों से लोगों के संबंधों को और मजबूत करेंगे।
सुबियांतो को इस महीने दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया का आठवां राष्ट्रपति चुना गया था।
राहुल ने उन्हें 25 अक्टूबर को भेजे पत्र में लिखा, “मैं इंडोनेशिया गणराज्य के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर आपको बधाई देना चाहता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण के तहत मतदान किया।”
उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया ने अपने घनिष्ठ सभ्यतागत संबंधों पर आधारित मैत्री बंधन कायम किया है।
राहुल ने लिखा, “हमारी संस्कृति हमारे साझा अतीत और वर्तमान पर इसके स्थायी प्रभाव का एक शक्तिशाली प्रतीक है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में जुड़ाव को गहरा करना जारी रखेंगे और लोगों से लोगों के संबंधों को और बढ़ावा देंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं इंडोनेशिया के लोगों को भी अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं निकट भविष्य में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia