राहुल का पीएम से सवाल, ‘बीत गए चार साल नहीं आया लोकपाल’, क्या सत्ता पाने के बाद लोकपाल को भूल गई मोदी सरकार?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लोकपाल पर लिखे एक ट्वीट का हवाला देते हुए उन्हें याद दिलाया है कि उनकी सरकार के लगभग 4 साल बीत जाने के बाद भी लोकपाल लागू नहीं हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में लोकपाल लागू करने के वादे को याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के तीन साल पुराने लोकपाल पर लिखे एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “बीत गए चार साल नहीं आया लोकपाल, जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे ‘झूठी ताल’?”

11 दिसंबर, 2017 को लोकपाल को लेकर उन्होंने एक और ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर पूछा था, “कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? जीएसपीसी, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लंबी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?”

यह जगजाहिर है कि यूपीए सरकार के दौरान लोकपाल लाने को लेकर चले आंदोलन का फायदा उठाकर ही पीएम मोदी सत्ता में आए थे। यह वादा उनके भ्रष्टाचार मिटाने के दावे का अंग था। लेकिन सरकार के लगभग 4 साल पूरे होने के बाद भी लोकपाल को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं दिख रही है। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का चेहरा रह चुके समाजसेवी अन्ना हजारे मोदी सरकार पर सवायह ल उठा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि केन्द्र की मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के दौरान पारित किये गए लोकपाल विधेयक को संशोधन के जरिये कमजोर कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia