राहुल का बीजेपी पर नया हमला: व्यंगात्मक ट्वीट में बीजेपी को कहा, “लाई हार्ड”

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है। एक व्यंगातमक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखाहै कि, ‘’अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे ‘लाई हार्ड’ कहा जाता।”

फाइल फोटो
फाइल फोटो
user

नवजीवन डेस्क

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार पहली बार गुजरात का दौरा करेंगे। शनिवार को वह सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है और उसे झूटी पार्टी करार दिया है। एक व्यंगातमक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि, ''अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे ‘लाई हार्ड’ कहा जाता।” इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में कई हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। एक है #BJPLieHard, दूसरा है #BJPLies और एक अन्य है #HowManyBJPLies''

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद इन हैशटैग पर तमाम लोगों ने कई तरह के ट्वीट किए हैं। कांग्रेस ने तो इन्हीं हैशटैग पर तमाम आंकड़े पेश करते हुए मोदी सरकार के कई वादों की पोल खोली है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इसी हैशटैग की सीरीज में अपने राजनीतिक क्षेत्र की तस्वीरों के साथ लिखा है कि मोदी सरकार के झूठे वादों से लोग परेशान हैं और उनका गुस्सा नजर आ रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठ के बाद भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी की बुनियाद झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि, ''हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?''

यह खबर भी पढ़े: बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर आधारित, एक-एक कर सामने आ रहे हैं सारे झूठ: राहुल गांधी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia