कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं, हम डरने और झुकने वाले में से नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं, लेकिन फिर भी हम किसी से न डरे हैं न किसी के समाने झुके हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी, फिर भी उन्होंने प्रेम और सद्भाव फैलाया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (सोमवार) दिल्ली के बूथ कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने अपने पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं पूछा कि, आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का? उन्होंने कहा कि मोदी और आरएसएस की विचारधारा डर की विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं, लेकिन फिर भी हम किसी से न डरे हैं न किसी के समाने झुके हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी, फिर भी उन्होंने प्रेम और सद्भाव फैलाया। दूसरी ओर, "वीर" सावरकर ने ब्रिटिश को दया याचिकाएं लिखीं।
पुलवामा हमले को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और पीएम मोदी पर से सवाल किए। राहुल ने कहा कि, पुलवामा में जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसका मुखिया मसूद अजहर है। मोदी के सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ही उनकी पिछली सरकार में उसे कांधार में सौंपकर आए थे।
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के वक्त चौकीदार ने कहा था कि मेरा 56 इंच का सीना है और मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लडूंगा। लेकिन आज अच्छे दिन के बजाए हर तरफ चौकीदार चोर है का नारा गुंज रहा है। आज पीएम मोदी आंख नहीं मिला पा रहे। वो संसद में डेढ़ घंटे भाषण देते हैं लेकिन राफेल पर कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम जनता के पैसे अनिल अंबानी के जेब में डाल दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को नोटबंदी और जीएसटी पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से दिल्ली के छोटे व्यवसायी बर्बाद हो गए। राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि, 2019 में जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हिंदुस्तान के हर गरीब को 'कम से कम आमदनी की गारंटी दी जायेगी। दिल्ली के छोटे दुकानदारों के लिए, छोटे बिजनेस के लिए बैंकों के दरवाजे खोल जाएंगे। और फिर हर किसी को रोजगार मिलने लग जायेगा
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। उन्होंने कहा कि मोदी जी के फोन को देखो, शर्ट को देखो, सब मेड इन चाइना मिलेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia