गुजरात रैली में राहुल का नया हमला, कहा, मोदी का जीएसटी है ‘गब्बर सिंह टैक्स’ 

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में आंदोलन हो रहे हैं। समाज के हर वर्ग में आंदोलन चल रहा है। बीजेपी की सरकार ने रोजगार नहीं दिया। गुजरात में 5 से 10 उद्योगपतियों की सरकार चल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने सोमवार को 'नवसर्जन जनादेश रैली' का आयोजन किया। तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने रैली में हिस्सा लिया। राहुल गांधी की मौजूदगी में ही अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए।

इसे भी पढ़े: ‘कांग्रेस आवे छे, नवसर्जन लावे छे’ : राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद अल्पेश ठाकुर का ऐलान

इस मौके पर ठाकोर ने कहा कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी। रैली में आए जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में आंदोलन हो रहे हैं। समाज के हर वर्ग में आंदोलन चल रहा है। बीजेपी की सरकार ने रोजगार नहीं दिया। गुजरात में जनता की सरकार नहीं चल रही, बल्कि 5 से 10 उद्योगपतियों की सरकार चल रही है।

उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि आप पूरी दुनिया का पैसा रख दो, तब भी आप गुजरात की आवाज नहीं दबा सकते।

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने युवाओं को परेशान किया है। गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार हैं। युवाओं को गुजरात में रोजगार नहीं मिलता है, इसलिए मजबूरन उन्हें दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाना पड़ता है।”

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और उद्योगपतियों के बीच के गठजोड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा, “माल्या जी ने 9000 हजार करोड़ रुपए लिए। लेकिन उनके साथ मोलभाव चल रहा है। मगर किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है। आपने नैनो प्लांट के लिए टाटा को पैसा लिया। किसानों की जमीन और पानी लिया। लेकिन आपसे पूछना चाहता हूं मोदी जी, टाटा को दिए 35 हजार करोड़ रुपए कहां गए, कितनी नैनो बनीं, सड़कों पर मुझे नैनो नहीं दिखाई देती।”

उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह की संपति से संबंधित हाल ही में उजागर हुए मामले पर टिप्पणी की, “एक कंपनी रॉकेट की तरह ऊपर गई। किसकी कंपनी, जय शाह की कंपनी। 2014 से पहले कुछ नहीं हुआ, 2014 के बाद 50,000 रुपए से 80 करोड़ रुपए हो गए। दो साल में 16000 गुना मुनाफा हुआ। लेकिन मोदी जी ने कुछ नहीं कहा। पूरा देश सुनना चाहता है कि मोदी जी जय शाह के बारे में क्या कहते हैं। पूरा गुजरात सुनना चाहता है, मोदी जी अमित शाह के बेटे के बारे में कम से कम एक लाइन तो कह दीजिए। ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। लेकिन खुद ही खिलाना शुरू कर दिया।”

उन्होंने हर बात का श्रेय लेने की पीएम मोदी की कोशिशों पर चुटकी ली, “जैसा कि मोदीजी कहते हैं कि हिंदुस्तान में जो कुछ भी होता है मोदी जी करते हैं। यहां रोजगार किसी को मिलता है तो मोदी जी कहते हैं मेरी वजह से हुआ। आसमान में रॉकेट जाता है तो मोदी जी कहते हैं मैंने किया।

उन्होंने नोटबंदी से हुए नुकसान पर खुलकर बोला, “पता नहीं क्या हुआ 8 नवंबर को पिछले साल, मोदी जी टीवी पर आए। उन्होंने कहा कि भाईयो-बहनों, ये जो 500 और 1000 रुपए का नोट है, मैं आपका पीएम हूं ये मुझे अच्छा नहीं लगा। अब मैं इसे रात को 12बजे से रद्द करने वाला हूं। पूरे देश पर मोदी जी ने कुलहाड़ी मारी। पहले दो-तीन दिन मोदी जी को भी नहीं समझ आया कि क्या हुआ? मुंबई में कन्सर्ट हुआ तो बड़ी शान से बोले मैंने नोटबंदी कर दी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि गलती हो गई। फिर उन्होंने रोते हुए कहा, 30 नवंबर तक चीजें सामान्य नहीं हुई तो मुझे फांसी दे देना।क्या आप बीज खरीदते हो, वो मोबाइल फोन से खरीदते हो। चेक से लेते हो। मनरेगा में पैसा आता है। वो चेक में आता है या कैश में आता है। छोटा दुकानदार अगर पैसा लेता है आपसे क्या वो कैश लेता है या चेक लेता है। नोटबंदी के 2 मिनट बाद मैंने चिदंबरम को फोन लगाया। चिदंबरम जी हंस रहे थे।”

आखिर में राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और यह आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह गुजरात के लोगों के भले के लिए हर संभव काम करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Oct 2017, 5:06 PM