राहुल गांधी बोले- जनता की समस्याओं पर बुलडोजर चलाने की जरूरत, लेकिन BJP के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार
राहुल गांधी ने महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी पर बुलडोजर चलाने की सलाह दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी पर बुलडोजर चलाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को लोगों की समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन बीजेपी के बुलडोजर पर नफरत और दहशत सवार है।
कांग्रेस नेता ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए। लेकिन बीजेपी के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है।'
राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई, हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर हमला बोलते रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने आम जनता की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। तब उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी के रोज के कामों (Daily to do List) की सूची जारी की थी।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा था:-
1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
5. किसानों को और लाचार कैसे करूं
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Apr 2022, 1:57 PM