मेघालय में पैसे के बल पर बीजेपी ने हथियाई सत्ता, जनादेश का हुआ अपमान: राहुल गांधी
मेघालय में बीजेपी सरकार में शामिल होने जा रही है। रविवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम में 21 सीट जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों को अपने पक्ष में करने में असफल रही।
मेघालय में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सिर्फ 2 सीटों के साथ बीजेपी ने दूसरों के माध्यम से मेघालय में सत्ता पाई है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “मणिपुर और गोवा की ही तरह मेघालय में भी जनादेश की उपेक्षा हुई है। एक अवसरवादी गठबंधन बनाने के लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर पैसे का इस्तेमाल किया है।”
मेघालय में बीजेपी सरकार में शमिल होने जा रही है। रविवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम में 21 सीट जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों को अपने पक्ष में करने में असफल रही। वहीं चुनाव में मात्र दो सीट हासिल करने वाली बीजेपी के लिए 5 दलों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia