पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दिया। अनमोल रतन सिद्धू ने सीएम मान को भेजे अपने तीन लाइन के इस्तीफे में कहा कि वो व्यक्तिगत कारणों से तत्काल प्रभाव से पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कार्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए पार्टी को धन्यवाद दिया है।

दैनिक भास्कर ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, अनमोल रतन सिद्धू और सरकार के बीच लॉ अफसरों की नियुक्ति को लेकर कोई मतभेद हुआ था। एडवोकेट सिद्धू जिनकी नियुक्ति चाहते थे, उस पर सरकारी अफसर कोई रोड़ा अटका रहे थे। इस वजह से उन्होंने 19 जुलाई को इस्तीफा भेज दिया था। खबर के मुताबिक सरकार ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। एडवोकेट सिद्धू के पद छोड़ने के बाद एडवोकेट विनोद घई पंजाब को नया एडवोकेट जनरल बनाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia