सबरीमाला पर चर्चा की मांग करने वाली तृप्ति देसाई की चेतावनी से डरी फडणवीस सरकार, पुलिस ने हिरासत में लिया
तृप्ति देसाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सुबह शिरडी के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन मोदी जी के माध्यम से हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
सबरीमाला मुद्दे पर जब पुणे की सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने पीएम मोदी से चर्चा की मांग की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। तृप्ति देसाई ने गुरुवार को अहमदनगर के एसपी को पत्र लिखकर पीएम मोदी से सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर उन्हें पीएम मोदी से नहीं मिलने दिया गया तो वह उनके काफिले को शिरडी में रोक देंगी।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी पहुंच गए हैं। वह शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
तृप्ति देसाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सुबह शिरडी के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा, “विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है। मोदी जी के माध्यम से हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।”
गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने के दो दिन बाद भी 10 साल से ज्यादा और 50 साल से कम उम्र की महिलाएं अब तक दर्शन नहीं कर पाई हैं। प्रदर्शनकारी मंदिर परिसर के आसपास जमे हुए हैं। जो भी महिलाएं जा रही हैं उन्हें रास्ते में ही रोक दे रहे हैं। और यही जवह है कि तृप्ति देसाई ने पीएम मोदी से सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- पीएम मोदी
- पुणे पुलिस
- Pune Police
- सबरीमाला मंदिर
- Sabarimala Temple
- तृप्ति देसाई
- हिरासत में तृप्ति देसाई
- Activist Trupti Desai
- Activist Trupti Desai Detained