सबरीमाला पर चर्चा की मांग करने वाली तृप्ति देसाई की चेतावनी से डरी फडणवीस सरकार, पुलिस ने हिरासत में लिया

तृप्ति देसाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सुबह शिरडी के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन मोदी जी के माध्यम से हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सबरीमाला मुद्दे पर जब पुणे की सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने पीएम मोदी से चर्चा की मांग की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। तृप्ति देसाई ने गुरुवार को अहमदनगर के एसपी को पत्र लिखकर पीएम मोदी से सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर उन्हें पीएम मोदी से नहीं मिलने दिया गया तो वह उनके काफिले को शिरडी में रोक देंगी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी पहुंच गए हैं। वह शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

तृप्ति देसाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सुबह शिरडी के लिए निकलने वाले थे कि पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा, “विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है। मोदी जी के माध्यम से हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।”

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने के दो दिन बाद भी 10 साल से ज्यादा और 50 साल से कम उम्र की महिलाएं अब तक दर्शन नहीं कर पाई हैं। प्रदर्शनकारी मंदिर परिसर के आसपास जमे हुए हैं। जो भी महिलाएं जा रही हैं उन्हें रास्ते में ही रोक दे रहे हैं। और यही जवह है कि तृप्ति देसाई ने पीएम मोदी से सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Oct 2018, 11:25 AM