पुलवामा आतंकी हमला: एनआईए ने दर्ज की एफआईआर, जेईएम और मसूद अजहर का नाम शामिल

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया है। हमले के 6 दिन गुजरने के बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर का नाम भी शामिल है।

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं।

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक, शुरुआती जांच में एनआईए को इस बात के काफी सबूत मिले हैं कि इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर का हाथ है। उसने पाकिस्तान में बैठकर इस हमले की साजिश रची।

पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान को विश्व स्तर पर घेरने में लगा है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को सौंपे हैं। खबरों के मुताबिक भारत ने पेरिस में स्थिति एफएटीएफ में एक डोजियर सौंपा है जिसमें पुलवामा हमले से लेकर बाकी और भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े सबूत हैं। एफएटीएफ ने भी भारत के डोजियर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उसका अध्ययन किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Feb 2019, 11:46 AM