यूपी: बदहाल किसानों पर प्रियंका बोलीं- चौकीदार सिर्फ अमीरों की करते हैं चौकीदारी, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में किसानों का 10,000 करोड़ का बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये का बकाया है। इस मुद्दों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा, “गन्ना किसानों के परिवार दिनरात मेहनत करते हैं। मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10,000 करोड़ बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।”
हाल ही में यूपी में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद योगी सरकार ने खुद की पीठ थपथपाई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने 57 हजार 578 करोड़ का भुगतान पिछले दो साल में करवाया है। हकीकत यह है कि बीजेपी ने 14 दिन में भुगतान नहीं होने पर ब्याज देने का वादा किया था, लेकिन ब्याज तो दूर, अभी भी प्रदेश में किसानों का करीब 10 हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ना मूल्य बकाया है।
इससे पहले फरवरी के महीने में उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने कहा था कि 31 जनवरी, 2019 तक गन्ना की कीमतों का बकाया करीब 20 हजार करोड़ रुपये हो गया है। संगठन के मुताबिक, चालू चीनी वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में आगे 3 महीने की पेराई की रफ्तार को ध्यान रखा जाए तो बकाया रकम में और बढ़ोतरी हो सकती है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन का कहा था कि मौजूदा चीनी का एक्स-मिल रेट 29-30 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब रहने पर मिलर समय पर बकाए का भुगतान करने में असमर्थ होंगे। एसोसिएशन के मुताबिक, देश भर में चीनी का एक्स मिल रेट उत्पादन लागत से करीब 5 से 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Uttar Pradesh
- Yogi Government
- Priyanka Gandhi
- प्रियंका गांधी
- उत्तर प्रदेश
- योगी सरकार
- गन्ना किसान
- Sugarcane Farmers
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान