जहरीली शराब से मौत पर प्रियंका ने जताया दुख, कहा- इसके लिए सरकार जिम्मेदार, जिसकी शह पर हो रहा था कारोबार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहरीली शराब से हुई मौत पर कहा कि दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित होता है यह कल्पना भी नहीं की जा सकती।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, “मैं यह जानकर स्तब्ध और बेहद दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कुशीनगर और कई गांवों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।”
प्रियंका गांधी ने अपने बयान में आगे कहा, “दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित होता है यह कल्पना भी नहीं की जा सकती। मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी सरकारों द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “इतनी दुखद घटना के बारे में सुनकर मैं अत्यंत व्यथित हूं और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं।”
वहीं सहारनपुर में जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने रविवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों ने कहा, “हमारे बच्चों को मुख्त में शिक्षा मिलनी चाहिए। जिन महिलाओं की मौत हुई है उनके पतियों को नौकरी दी जानी चाहिए, और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। दोनों राज्यों की बात करें तो मरने वालों की संख्या 109 हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Uttar Pradesh
- प्रियंका गांधी
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- Poisonous Liquor
- जहरीली शराब से मौत
- Death Due to Poisonous liquor