राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन, संयुक्त उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों की बैठक

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

ऐशलिन मैथ्यू

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।

बैठक आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई है, ताकि संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार को खड़ा करने के लिए सहमति बनाई जा सके। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक चल रही है। हालांकि, टीआरएस, आप, एसएडी और बीजेडी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, डीएमके से टी. आर. बालू, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी, आरजेडी से मनोज झा और अन्य नेतागण राष्ट्रपति के लिए एक आम विपक्षी उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए बैठक में भाग ले रहे हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

ममता बनर्जी ने बैठक स्थल पर व्यक्तिगत रूप से पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, पवार, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस नेताओं की अगवानी की। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए बनर्जी ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

येचुरी के साथ सीपीआई के डी. राजा और पी. सी. चाको ने पवार से मुलाकात की जहां एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद येचुरी ने कहा था, "मुझे बताया गया है कि शरद पवार ने विपक्षी उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है, लेकिन कुछ नामों पर चर्चा की है और उन पर विचार किया जा रहा है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia