कर्नाटकः मंत्रालयों का बंटवारा तय, 6 जून को होगा मंत्रियों का शपथग्रहण
दोनों दलों में इस बात पर सहमति बनी है कि कांग्रेस को 22 मंत्रालय मिलेंगे, जबकि जेडीयू के पास 12 मंत्रालय होंगे
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे का फैसला हो गया है। आज सीएम एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने भविष्य की रणनीतियों और मंत्रीमंडल के स्वरूप को लेकर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस साथ मिलकर लड़ेगी।
दोनों दलों में इस बात पर सहमति बनी है कि कांग्रेस को 22 मंत्रालय मिलेंगे, जबकि जेडीयू के पास 12 मंत्रालय होंगे। समझौते के अनुसार, कांग्रेस के पास गृह, सिंचाई,स्वास्थ्य, कृषि और महिला और बाल कल्याण जैसे मंत्रालय होंगे तो जेडीएस के पास वित्त और उत्पाद, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, पर्यटन और परिवहन आदि मंत्रालय रहेंगे।
मंत्रिमंडल का विस्तार 6 जून को होगा। दोनों दल न्यूनतन साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे और दोनों दलों के बीच बनी समन्वय समिति के अध्यक्ष कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया होंगे।
23 मई को नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय सिर्फ सीएम कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने शपथ ली थी। कुमारस्वामी ने 25 मई को विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Karnataka Government
- सिद्धारमैया
- कर्नाटक सरकार
- HD Kumaraswamy
- एचडी कुमारस्वामी
- Congress-JDS Government
- KC Venugopal
- कांग्रेस-जेडीएस सरकार
- केसी वेणुगोपाल