यूपी में जांच और दवा के अभाव में बेमौत मर रहे गरीब, संक्रामक बीमारियों की वजह से प्रदेश में मचा है हाहाकार: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की मौत के सही आंकड़े छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है। यहां की गरीब जनता जांच और दवा के अभाव में बेमौत मर रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने वाली नहीं हैं। डेंगू-मलेरिया, बुखार के मरीजों की अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की भारी कमी के चलते मरीज बिना इलाज और जांच के इधर-उधर भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की मौत के सही आंकड़े छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है। यहां की गरीब जनता जांच और दवा के अभाव में बेमौत मर रही है। संक्रामक बीमारियों की वजह से प्रदेश में हाहाकार मचा है।


सपा मुखिया ने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण बरेली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 550 के पार पहुंच गया है। डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से लोगों की जानें जा रही है। मच्छरों से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हो रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें सुबह तड़के से ही लग जाती हैं। पीजीआई और मेडिकल कॉलेज में तो रात में ही लोग पर्ची बनवाने के लिए लाइन लगा लेते हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia