बंपर वोटिंग के साथ मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान खत्म, अब 11 दिसंबर को नतीजों का इंतजार
मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग के साथ मतदान खत्म हो गया। मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक 74.61 फीसदी वोट पड़े और अभी भी कई जगह मतदान जारी है। जबकि मिजोरम में 75 फीसदी मतदान के साथ वोटिंग खत्म हो गई है।
मध्य प्रदेश और मिजोरम में गुरुवार को हुए विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से 74.61 फीसदी मतदान हो चुका है। अंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं, क्योंकि मतदान का समय खत्म होने के बाद भी कई जगहों पर लोग लाइन में लगे हैं, जिसकी वजह से वोटिंग जारी है। वहीं, मिजोरम में इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान में गिरावट दर्ज किया गया है। पिछले चुनाव में जहां राज्य में 83.4 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 75 फीसदी मतदाताओं ने ही अपना वोट डाला। वहीं मध्य प्रदेश में 2013 के चुनाव के मुकाबले इस साल वोटिंग प्रतिशत में उछला आया है। अब दोनों ही जगहों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शुरू हुआ मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा। हालांकि चुनाव शुरू होने के बाद राज्य में कई जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आईं, जिसके चलते हंगामे की स्थिति भी बनी। लेकिन बाद में आयोग ने 2126 वीवीपैट और 883 ईवीएम मशीनों को बदलकर फिर से चुनाव शुरू करवाया। बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोग को पत्र लिखकर जिन जगहों पर ईवीएम में खराबी आई है, वहां मतदान का समय बढ़ाने की मांग की। वहीं कमलनाथ ने भी आयोग से इन जगहों पर दोबारा मतदान की मांग उठाई।
चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसी शिकायतें आई हैं और संबंधित अधिकारी दोबारा मतदान या मतदान का समय बढ़ाने पर फैसला लेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि राज्य में शाम 6 बजे तक 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ और यह अभी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान 883 ईवीएम, 881 कंट्रोल यूनिट और 2126 वीवीपैट मशीनें बदली गईं। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान 386 शिकायतें मिलीं, जिनका निराकरण किया गया। चुनाव के दौरान शाजापुर के एक अधिकारी को सस्पेंड भी किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोई भी बूथ कैप्चरिंग की घटना नहीं हुई।
हालांकि दिन में मतदान के दौरान चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों पर मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। भिंड जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़, गोलीबारी और हिंसा की घटना हुई। भिंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, लहार, अटेर के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद कर दिया गया था। मतदान का समय पूरा होने से कुछ देर पहले उन्हें घर जाने दिया गया। भिंड के समीप एक मतदाता केंद्र के पास गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पूरे राज्य में कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है। चुनावी ड्यूटी के दौरान मानसिक दबाव और स्वास्थ्य कारणों से इन्दौर और गुना में दो मतदान अधिकारियों की मृत्यु हो गई। इनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। राज्य में मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियों के साथ ही हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गए थे।\
प्रदेश में बंपर वोटिंग पर खुशी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि राज्य में कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी, लेकिन वोटिंग और जो सूचनाएं मिल रही हैं, उससे लगता है कि नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। इस, दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा, “आज राज्य में दो चीजें शांति से निपट गईं, पहला चुनाव और दूसरी बीजेपी।”
वहीं कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यवासियों के साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी।
वहीं, मिजोरम में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ और मतदाताओं ने इसे लेकर खासा उत्साह दिखाया। युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिजोरम में शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने तक 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। अधिकारियों ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि कई मतदाता केंद्रों में संचार सुविधा नहीं है, इसलिए वास्तविक आंकड़ों का पता अभी नहीं चल पाया है। 2013 और 2008 में मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में क्रमश: 83.41 प्रतिशत और 82.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। मिजोरम में 2003 के बाद ईवीएम का प्रयोग किया गया। अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान मिजोरम में बड़ी बात यह रही कि यहां 10,000 से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 108 वर्ष के पुरुष, 106 वर्ष की महिला व्हील चैयर पर वोट डालने आए। इसके साथ ही 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं से सटा पहाड़ी राज्य मिजोरम पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का अंतिम गढ़ है। मौजूदा मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललथनहावला लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रहे हैं। कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी एमएनएफ ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में बीजेपी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है और इसने 39 उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में कुल 768,181 मतदाताओं में से 393,685 महिलाएं और 3,74,496 पुरुष मतदाता हैं। इन मतदाताओं ने 209 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान किया। इन उम्मीदवारों में 15 महिलाएं भी हैं।
मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, हालांकि बीएसपी और एसपी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। राज्य में कुल 2,63,01,300 पुरुष और 2,41,30,390 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 1,389 मतदाता हैं। यहां शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लागातर चौथे कार्यकाल की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस ने इस बार राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया दिया है। अब दोनों ही राज्यों में मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia