बिहार में फिर बरामद हुईं 2 एके-47, मुठभेड़ में 3 बदमाश ढेर, 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को मार गिराया और बाकी 3 को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से 2 एके-47 एवं कुछ पिस्टलें बरामद की गयी हैं।
बिहार में वैशाली के बहलोलपुर में पुलिस ने एनकाउंटर में 3 बदमाशों को मार गिराया है जबकि 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ बदमाशों के छुपे होने की खबर पाकर एटीएस की एक टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते हुए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ में 3 बदमाशों को मार गिराया गया और बाकी 3 को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बारे में वैशाली के एसपी एमएस ढिल्लों ने बताया, “ हमें यहां कुछ बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी। मुठभेड़ के दौरान हमने 3 लोगों को पकड़ा है, जबकि 3 की मौत हो गयी थी। इस बदमाशों के पास से 2 एके 47 एवं कुछ पिस्टलें बरामद की गयीं हैं।”
बिहार में सत्तीधारी पार्टी के नेता के घर लाखों की चोरी
बिहार में कानून व्यवस्था की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां सत्ता धारी पार्टी के नेताओं के घर भी अब सुरक्षित नहीं है। रामपुर, गया के एक नेता के घर शनिवार को बदमाशों ने 4 लाख रुपये कैश और लगभग 3 लाख रूपये के गहने चोरी कर लिए। बता दें कि बिहार में जनता दल, बीजेपी और बाकी कुछ पार्टियों की मिली जुली सरकार है और जिस नेता के घर चोरी हुई है उनका ताल्लुक जेडीयू से ही है।
रामपुर इलाके के एएसआई गोपाल मिश्रा ने बताया, “हमें चोरी की एक घटना की खबर मिली है और फिलहाल हम जांच में जुटे हुए हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia