'PM मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देकर सबका सत्यानाश कर दिया', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का BJP सरकार पर वार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा 'गुरुगोविंद सिंह जी का संदेश है-किसी भी इंसान को ना तो डरना चाहिए और ना ही डराना चाहिए। डर आपके दिमाग में होता है। मोदी जी के दिमाग में भी डर है, तभी वह डराते रहते हैं।'

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। खड़गे ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास तो मोदी ने नारा दिया है बस, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा 'गुरुगोविंद सिंह जी का संदेश है-किसी भी इंसान को ना तो डरना चाहिए और ना ही डराना चाहिए। डर आपके दिमाग में होता है। मोदी जी के दिमाग में भी डर है, तभी वह डराते रहते हैं। इसलिए ना हम डरेंगे और ना नहीं डराएंगे। उन्होंने कहा कि आज हर घंटे देश का एक किसान और दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। आम आदमी पर टैक्स और GST का भारी बोझ है। मोदी सरकार अमीरों को करोड़ो रुपए कर्जा दे रही है, लेकिन किसानों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं हैं।'


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार सिर्फ भारत के लोगों की भावनाओं के साथ खेलती रही। इन्होंने छोटे व्यापारियों को मदद का भरोसा दिया, लेकिन कर्ज केवल बीजेपी-आरएसएस के लोगों को दिया। गरीब को लोन मिलता ही नहीं है, क्योंकि इन्होंने बैंक वालों को भी डराकर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि 'आज अगर कोई अन्याय के विरुद्ध लड़ता है तो एफआईआर हो जाती है। पीएम मोदी विपक्ष को ईडी, सीबीआई, आईटी से डराकर राज करना चाहते हैं। अगर एमपी, एमएलए विपक्ष के हैं तो वह कलंकित होते हैं, लेकिन अगर वो बीजेपी में शामिल हो जाएं तो वह साफ हो जाते हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, 'ये लोग ऐसे हैं कि ये मुल्‍क को तोड़ देंगे, तो आपको खड़ा होना है। आप जब खडे़ हो जाएंगे, तभी ये ठीक होगा, क्‍योंकि हर अदालत में उनकी चलती है, हर ऑफिसर के पास उनकी चलती है, हर लोगों को वो कुछ न कुछ धमकाकर, डराकर रखते हैं।' उन्होंने इस अवसर पर बशीर बद्र की एक शेर भी सुनाई।

“अपील भी तुम, दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम,

जिसे भी चाहे हराम कर दो और जिसे भी चाहे हलाल कर दो।”


खड़गे ने रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि 'आज देश के सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। पीएम मोदी नौकरियां इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि इसमें आरक्षण से एससी, एसटी और ओबीसी के लोग आएंगे। आज हर अखबार में 'मोदी की गारंटी' लिखा रहता है। मोदी जी की गांरटी थी- हर साल 2 करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए, लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं दिया। पीएम मोदी ने सिर्फ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का काम किया। जबकि कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia