एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले सामंत होंगे नये रॉ चीफ, अरविंद कुमार को आईबी की कमान
आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के नये प्रमुख होंगे। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का नया निदेशक बनाया गया है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाक के कब्जे वाले बालाकोट में आतंकी शिविरों पर किए गए एयर स्ट्राइक की योजना में अहम भूमिका निभाने वाले 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को रॉ की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही देश की दूसरी अहम खुफिया एजेंसी आईबी को भी नया निदेशक मिल गया है। सरकार ने 1984 बैच के ही आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को आईबी का नया निदेशक नियुक्त किया है।
सामंत गोयल मौजूदा रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल तक रॉ का नेतृत्व करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके बारे में बताया जाता है कि 1990 के दशक में जब पंजाब आतंकवाद में झुलस रहा था, तब वहां गोयल ने सराहनीय कार्य करते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए कई सफल अभियान चलाए थे।
वहीं आईबी के नए निदेशक बनाए गए अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। गौरतलब है कि अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही मोदी सरकार कश्मीर को लेकर अधिक सक्रियता दिखा रही है। गृह मंत्री बनने के साथ ही अमित शाह कश्मीर को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Modi Govt
- अरविंद कुमार
- Balakot Air Strike
- बालाकोट एयर स्ट्राइक
- Arvind Kumar
- RAW Chief
- IB Director
- सामंत गोयल
- रॉ प्रमुख
- आईबी निदेशक
- Samant Goel