दिल्ली में आज पेट्रोल पंप हड़ताल पर, ऑटो-टैक्सी भी नहीं चलेगी
सोमवार को दिल्ली में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा वैट में कमी न करने के विरोध में दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप सोमवार 22 अक्टूबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर वैट नहीं घटाया है, इसके चलते दिल्ली के आसपास के शहरों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम दिल्ली से कम हो गए हैं, नतीजतन दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर बिक्री 50 फीसदी तक गिर गई है। इसके चलते पेट्रोल पंपों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वैट घटाने के लिए दिल्ली सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप वालों ने सोमवार 22 अक्टूबर को 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने फैसला लिया है कि राजधानी के सभी पेट्रोल पंप सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। डीपीडीए ने बताया कि, “दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट कम नहीं किया है जिसके कारण हमें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विरोध में 22 अक्टूबर (सोमवार) को 24 घंटे के लिए सभी पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।“
केंद्र सरकार ने हाल ही में तेल के दामों पर टैक्स कम किया था। केंद्र के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट की दरें घटा दीं थीं, लेकिन, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वैट नहीं घटाया था।
पेट्रोल पंप यूनियन के साथ ही ऑटो-टैक्सी यूनियन भी इस दिन हड़ताल करेगी। बता दें कि यूनियन की इस घोषणा के बाद भी केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट हटाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia