करीब 2 महीने बाद देश में फिर उच्चतम स्तर पर पेट्रोल के दाम, मोदी सरकार ने बजट में लगाया था तेल पर टैक्स

बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के कयास लगाए जा रहे थे।

फोटो: सेशल मीडिया
फोटो: सेशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी में पेट्रोल फिर 73 रुपये लीटर से ऊंचे भाव पर बिकने लगा है। इससे पहले 8 मई को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73 रुपये प्रति लीटर था। पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने पूरे देश में पेट्रोल के दाम में वृद्धि की है, हालांकि डीजल के दाम रविवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.03 रुपये, 75.39 रुपये, 78.69 रुपये और 75.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर रहे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई कीमतों के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में क्रमश: चार पैसे, 13 पैसे, नौ पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जबकि इससे पहले शनिवार को चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में क्रमश: नौ पैसे, 13 पैसे, नौ पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद देश में आगे भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की संभावना बनी हुई है।


पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सिंतबर अनुबंध का भाव 64.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि इस सप्ताह के आखरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 66.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर तक उछला।

बता दें कि बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के कयास लगाये जा रहे थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia