थोड़ी राहत के बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल फिर 90 और डीजल 80 रुपये के करीब

देश की जनता पर तेल की कीमतों की मार जारी है। शनिवार को देश में फिर तेल के दाम बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा दी गई थोड़ी राहत के बाद लगातार दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सरकार ने तेल के दाम पर ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन इस कटौती के बाद से अब तक दिल्ली में डीजल 2 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।

वहीं, पेट्रोल के दाम में भी 1 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 84.48 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।

मुंबई में भी शनिवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा, जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Oct 2018, 1:29 PM