एक चेहरा यह भी: घायल युवक कंधे पर उठाकर पुलिसवाले ने लगाई 1.5 किमी की दौड़, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने ट्रेन से गिरे एक युवक की जान बचाने के लिए कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगाकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पुलिस पर अपना काम सही से नहीं करने और वक्त पर नहीं आने के इलजाम तो लगते रहे हैं। लेकिन कई पुलिस वाले ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने काम से खाकी वर्दी की शान बढ़ाई है। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में घटी एक घटना को जानकर आपके भी मन में पुलिस के लिए इज्जत बढ़ जाएगी। दरअसल होशंगाबाद में मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक पूनम बिल्लौरे ने ट्रेन से गिरे एक युवक की जान बचाने के लिए कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ लगाकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। बिल्लौर के इस नेक काम की सराहना हर कोई कर रहा है। उनके इस कदम से लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ा है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सिवनी मालवा के शिवपुर थाना क्षेत्र के रावन पीपल गांव की है। पुलिस को भोपाल से डायल 100 के जरिए यह खबर मिली की एक चुवक चलती ट्रेन से गिर गया हा। जानकारी मिलने के बाद आरक्षक पूनम बिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे। पटरी के किनारे सड़क न होने के कारण पुलिस की गाड़ी वहां तक पहुंच नही पाई। और ना ही घटना स्थल तक एंबुलेंस को ले जाना संभव था। ऐसे में इंतजार कनरे के बजाए आरक्षक पूनम बिल्लौर ने युवक को कंधे पर उठा कर अस्पताल पहुंचाना बेहतर समझा। उनके इस कदम की तारीफ हर कोई कर रहा है।

ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक को गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल भर्ती कराया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाद में उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia