अब एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम नहीं आएगा पासपोर्ट, ईसीआर वाला पासपोर्ट नारंगी रंग का होगा
पासपोर्ट का रंग बदलेगा। अब इमीग्रेशन चेक वाले लोगों को नारंगी के पासपोर्ट मिलेंगे, बाकी को पहले की तरह नीला पासपोर्ट ही मिलेगा। साथ ही अब पासपोर्ट एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा
जल्द ही आपका पासपोर्ट एड्रेस प्रूफ के तौर पर मान्य नहीं होगा। विदेश मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, अब पासपोर्ट का आखिरी पन्ना नहीं छापा जाएगा। पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर नाम, पिता या कानूनी अभिभावक का नाम, माता, पत्नी का नाम और पता छपा होता है।
विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित 3 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के बाद सरकार ने फैसला लिया है। समिति ने उन बातों की समीक्षा की, जिसमें कहा गया था कि पासपोर्ट में से पिता का नाम हटा देना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, समिति की रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि नए पासपोर्ट का आखिरी पन्ना खाली रखा जाएगा और सारी जानकारी विदेश मंत्रालय के पास रहेगी। इससे सरकारी स्तर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि अब पासपोर्ट के आखिरी पन्ने की छपाई नहीं होगी। इसके अलावा ईसीआर यानी ऐसे पासपोर्ट धारक जिनके इमीग्रेशन चेक की जरूरत होती है, उन्हें नारंगी रंग का पासपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोग जिनके लिए ईसीएनआर यानी इमीग्रेशन चेक की जरूरत नहीं होती है, उन्हें पहले की तरह ही नीला पासपोर्ट दिया जाएगा।
इस समय सरकार तीन रंगों के पासपोर्ट जारी करती हैैं। जिसमें सरकारी अधिकारियों को सफेद रंग, राजनयिकों को लाल रंग और बाकी आम लोगों को नीले रंग के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। नया पासपोर्ट नासिक स्थित इंडियन सिक्योरिटी प्रेस द्वारा तैयार किया जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia