जेट एयरवेज ने किराए में किया 10 गुना इजाफा, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
मार्च 2018 में दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए 6,577 रुपए का टिकट लगता था। अब इसके लिए यात्रियों को 15,518 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी तरह मुंबई से चेन्नई जाने के लिए पहले 5,369 रुपए चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब इसके लिए 26,000 रुपए वसूले जा रहे हैं।
जेट एयरवेज कंपनी इन दिनों एक बड़े संकट से जूझ रही है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। देश के सभी रूट्स का किराया 10 गुना बढ़ाए जाने के बाद उन यात्रियों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो मई-जून की छुट्टियों के लिए पहले से ही बुकिंग करा रहे हैं।
क्या है किराया बढ़ने के वजह
दरअसल जेट एयरवेज के कुल 119 विमानों में से सिर्फ 41 विमान ही यात्रा के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। जिस वजह से जेट एयरवेज को अपनी काफी सारी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ रही हैं। इस तरह से अचानक फ्लाइट्स रद्द होने के कारण जहाजों में यात्रियों के लिए जगह कम पड़ने लगी, जिस वजह से हवाई किराया रातों रात बढ़ गया। जो किराया इससे पहले 5 हजार रुपए का होता था वो एक रात में ही 30 हजार के पार चला गया है।
साल 2018 मार्च में दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए 6,577 रुपए का ही टिकट लग रहा था। लेकिन इस समय इस टिकट के लिए यात्रियों को 15,518 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी तरह मुंबई से चेन्नई जाने के लिए जहां पहले मात्र 5,369 रुपए चुकाने पड़ते थे, किराया बढ़ने के बाद अब इसके लिए यात्रियों से 26,000 रुपए वसूले जा रहे हैं।
फिलहाल मुंबई-दिल्ली-मुंबई सेक्टर पर किराया 14 हजार रुपए से शुरु होकर 36 हजार रुपए हो गया है। वहीं दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली के बीच किराया 8 हजार रुपए से शुरू होकर 23,799 रुपए तक हो गया है। इसी तरह मुंबई-जम्मू-मुंबई का किराया 16,323 रुपए से शुरू होकर 26,817 रुपए है। मुंबई-पटना-मुंबई का किराया 34,494 रुपए से शुरु होकर 62,964 रुपए है। इसके अलावा दिल्ली-पटना-दिल्ली का किराया 22,388 रुपए से शुरु होकर 42,968 रुपए तक है।
तीन महीने से जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
आर्थिक संकट के चलते जेट एयरवेज ने इंजीनियर्स और पायलटों के अलावा बाकी स्टाफ को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया है। जेट के कई पायलटों ने सैलरी का भुगतान न होने पर 1 अप्रैल से सभी उड़ानों को बंद करने की धमकी दे दी है।
बता दें कि जेट एयरवेज के पास कुल 119 विमान हैं, लेकिन फिलहाल 41 विमान ही उड़ पा रहे हैं। जेट एयरवेज की आर्थिक हालत खराब है और अगर इसे जल्द नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में कई और उड़ानें कैंसिल करनी पड़ सकती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia