महाराष्ट्र: ये रही पालघर मॉब लिंचिंग के 101 आरोपियों की पूरी सूची, एक भी मुस्लिम का नाम नहीं
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि करीब गिरफ्तार किए गए 101 आरोपियों में एक भी मुस्लिम नहीं है और उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में बीते दिनों भीड़ द्वारा दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने करीब सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने पर महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो गई है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आरोपियों में कोई भी मुस्लिम नहीं था, वहीं गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। वहीं तीन एफआईआर के आधार पर सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं देने की अपील की थी।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जारी की सूची ?
पालघर की घटना पर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मामले में आरोपियों के नामों की लिस्ट जारी की है। वहीं उन्होंने साफ किया है कि इस घटना में कोई भी मुस्लिम शामिल नहीं था। बताया कि सीआईडी के एक आईजी रैंक के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं घटना के बाद 8 घंटे के अंदर 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए देशमुख ने कहा कि वीडियो में कोई 'ओये बस' बोल रहा है, जिसे कुछ लोग 'शोएब बस' करके वायरल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्य कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग पालघर घटना को सांप्रदायिक रंगे देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीएम उद्धव
पालघर मॉब लिंचिंग की घटना के बाद जारी एक वीडियो संदेश में सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया था कि उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीएम उद्धव ने साफ किया था कि ये घटना धर्म से जुड़ी नहीं है, ऐसे में अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
दरअसल महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार को ग्रामीणों ने तीन लोगों को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुशीलगिरी महाराज, 70 वर्षीय चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 वर्षीय निलेश तेलगड़े के रूप में हुई है, निलेश साधुओं का ड्राइवर था। ये तीनों लोग मुंबई से सूरत किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। पालघर जिले के एक गांव में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ इन पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया था, बताया गया है कि इस पूरे इलाके में कुछ दिनों से बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैली हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia