भारत-पाकिस्तान में जंग जरूर होगी, ज्यादातर पाकिस्तानी मानते हैं ऐसा

पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 66 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में जंग की संभावना बनी हुई है। ‘रोजनामा पाकिस्तान’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 66 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में जंग की संभावना बनी हुई है। 'रोजनामा पाकिस्तान' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण करने वाली संस्था गैलप की पाकिस्तान शाखा और एक अन्य संस्था गिलानी पोल पाकिस्तान ने संयुक्त सर्वे में लोगों से पूछा कि उनकी राय में मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्या जंग हो सकती है। इस पर 66 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की संभावना बनी हुई है। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि सर्वेक्षण में कितने लोग शामिल हुए।

गौरतलब है कि कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान में बेचैनी पाई जा रही है। पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी उछालने की पूरी कोशिश में लगा रहा। लेकिन, उसे कहीं सफलता नहीं मिली। संयुक्त राष्ट्र में भी पाक पीएम इमरान खान कश्मीर राग अलाप आए लेकिन, इसका भी उन्हें कोई फायद नहीं मिला। अंत में उन्हें यहां तक कहना पड़ा कि दुनिया ने उनकी बात नहीं सुनी।


वहीं पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से युद्ध की आशंका बार-बार जताई जा रही है। इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं। पाकिस्तान के विवादास्पद बयान देने वाले रेलवे मंत्री शेख रशीद ने तो कुछ दिन पहले यहां तक भविष्यवाणी कर दी थी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होगा।

आईएएनएस के इनपुटे के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Oct 2019, 8:32 AM