भारत में घुसे पाकिस्तानी वायु सेना के विमान को मार गिराया गया, एक भारतीय पायलट लापता- विदेश मंत्रालय
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद आज भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी वायु सेना के एक विमान को मार गिराया गया है। विदेश मंत्रालय ने पुष्टी करते हुए ये भी कहा कि इस कार्रवाई में भारत का एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ है, जिसका पायलट लापता है।
पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना द्वारा मंगलवार को किए गए एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारत की कार्रवाई के जवाब में आज पाकिस्तान के एक विमान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, जिसे हवा में ही मार गिराया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने जो कदम उठाया था भारत ने उसका कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान को मार गिराया। उन्होंने कहा कि हवा में मार गिराए गए पाकिस्तानी विमान का मलबा उसी की सीमा में गिरा है। खबरों के हवाले से कहा जा रहा है कि उस विमान का पायलट पैराशूट से कूदने में कामयाब रहा है। हालांकि इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है।
एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये कहा कि इस कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है और भारतीय वायु सेना का एक पायलट लापता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है, लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- विदेश मंत्रालय
- Indian Foreign Ministry
- Attack on Pakistan
- पाकिस्तान पर हमला
- भारतीय वायु सेना
- Ministry Of Foreign Affairs
- Pakistani Fighter Plane
- Raveesh Kumar
- पाकिस्तानी लड़ाकू विमान