Howdy Modi में पीएम के बयान पर चिदंबरम का तंज, बोले- बेरोजगारी, भीड़ की हिंसा को छोड़कर ‘भारत में सब अच्छा है’

पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के ‘सब अच्छा है’ वाले बयान से पर्दा उठाते हुए यह समझाया है कि देश में आर्थिक मंदी है। पिछले कुछ महीनों में लाखों युवाओं की नौकरिया जा चुकी हैं। जिनके पास नौकरी हैं उन्हें कम वेतन मिल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम आयोजित करने के बाद पीएम मोदी, उनके मंत्री और बीजेपी के नेता फूले नहीं समा रहे। पीएम मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हिंदी भाषा समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में मंच से कहा की भारत में सब अच्छा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत में मंदी है, युवाओं की नौकरियां जा रही हैं और हर सेक्टर के लोग परेशान हैं।

पीएम मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीयों के दर्द पर ‘सब अच्छा है’ का पर्दा डालकर चलते बने। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के ‘सब अच्छा है’ वाले बयान पर तंज कसा है। चिदंबमर ने परिवार से ट्वीट करने के लिए कहा। ट्वीट में उन्होंने कहा, “भारत में सब अच्छा है’ बेरोजगारी को छोड़कर, नौकरियों के जाने को छोड़कर, कम वेतन, भीड़ की हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा।”


चिदंबरम ने अपने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के ‘सब अच्छा है’ वाले बयान से पर्दा उठाते हुए यह समझाया है कि देश में आर्थिक मंदी है। पिछले कुछ महीनों में लाखों युवाओं की नौकरिया जा चुकी हैं। देश में जिन लोगों की नौकरी बची हैं उन्हें कम वेतन मिल रहा है। चिदंबरम ने अपने इस इस ट्वीट के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक भीड़ की हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में पाबंदियां लगी हुई हैं। वहां के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। चिदंबरम के इस ट्वीट में सवाल भी छुपा है कि भारत में हालात इतने बिगड़े हुए हैं। ऐसे में पीएमी मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ के मंच से प्रवासी भारतीयों को गुमराह करने के साथ दुनिया के सामने गलतबयानी क्यों की?

फिलहाल पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में इस मुलाकात का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, “मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने मुझसे मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी तो मैं भी मजबूत हूंगा।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Sep 2019, 11:22 AM