चिदंबरम की सेना-वायुसेना प्रमुखों को सलाह, ‘सवाल राफेल की क्षमता पर नहीं, सौदे पर है, बहस में न कूदें चीफ’

पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के साथ जनता को भी गुमराह किया है। कोर्ट में सरकार ने कहा कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की जा चुकी है, लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि इस पर सीएजी की रिपोर्ट नहीं आई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राफेल सौदे को लेकर सामने आए वायुसेना प्रमुख के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आपत्ति जताई है। चिदंबरम ने कहा, “हम वायुसेना के चीफ पर सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं। हम विनम्रतापूर्वक सेना और वायुसेना के प्रमुखों से यह अनुरोध कर रहे हैं वे इस बहस से बाहर रहें, क्योंकि कोई भी विमान की क्षमता पर संदेह नहीं कर रहा है। सवाल सौदे पर खड़े किए जा रहे हैं।”

चिंदबरम ने राफैल सौदे को लेकर एक बयान भी जारी किया है। कांग्रेस नेता ने बीजेपी और उन लोगों पर सवाल खड़े किए हैं जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार बताकर राफेल सौदे को क्लीनचिट दे रहे हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा, “राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साफ जाहिर होता है कि कोर्ट दो बातों को ध्यान में रखते हुए नतीजे पर पहुंचा। एक जिस पर कोर्ट फैसले दे सकता है। और दूसरा खरीद की प्रक्रिया से जुड़ा मामला है, जिसमें कोर्ट दखलअंदाजी नहीं कर सकता।”

कांग्रेस नेता ने कहा की मोदी सरकार ने राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के साथ जनता को भी गुमराह किया है। कोर्ट में सरकार ने कहा कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की जा चुकी है, और पीएसी इस रिपोर्ट को पास कर चुका है। लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि इस पर सीएजी की रिपोर्ट नहीं आई है। बाद में सरकार ने उल्टे सुप्रीम कोर्ट के जजों की अंग्रेजी पर ही सवाल खड़े कर दिए। सरकार कोर्ट को व्याकरण का पाठ पढ़ा रही है।”

चिदंबरम ने अपने बयान में आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने अपने अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए राफले सौदे के विभिन्न पहलुओं पर फैसला देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में सवाल यह है कि सौदे में हुई गड़बड़ी के बारे में पता करने का आगे का रास्ता क्या है। जवाब यह है कि इसके लिए जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए। क्योंकि जेपीसी के गठन से ही इस बात का पता चल पाएगा।

रफेल सौदे को लेकर दो दिन पहले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का बयान आया था। उन्होंने कहा था कि हमारी फौज को राफेल विमान की जल्द से जल्द जरुरत है। उन्होंने कहा था कि राफेल हमारी सेना की सबसे बड़ी जरूरत है और यह गेम चेंजर एयरक्राफ्ट है। धनोआ ने बगैर किसी का नाम लिए सौदे पर सवाल उठाने वालों पर निशाना भी साधा था। वायुसेना प्रमुख के इसी बयान पर चिदंबरम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia