मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की लूट! दमोह में मरीजों के परिजन उठा ले गए सिलेंडर

मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है, आलम यह है कि मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है, आलम यह है कि मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है। दमोह में तो मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचे तो मरीजों के परिजन सिलेंडर उठा ले गए। दमोह के जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से सुलभ नहीं हो पा रही है। मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर यहां पहुंचे तो मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन के लिए लूटमार शुरू कर दी। मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर उठा-उठाकर ले जाने लगे। कई लोग तो एक से ज्यादा तक सिलेंडर ले जाने की कोशिश में लगे रहे।

हालत यह हुई कि हालात को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा क्योंकि अस्पताल स्टॉफ ने जब लोगों को ऑक्सीजन के सिलेंडर ले जाने से रोका तो लोग भड़क उठे और स्थिति विवाद की बन गई। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाया तब कहीं जाकर मरीजों के कुछ परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर लौटाने को तैयार हुए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia