ओवैसी की चेतावनी- भारतीय संघवाद के लिए मौत की घंटी होगी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’
उनकी यह टिप्पणी पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा देश भर में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने की व्यवहार्यता पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद आई है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ योजना भारतीय संघवाद के लिए मौत की घंटी होगी और भारत को एक पार्टी वाले राष्ट्र में बदल देगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से सरकारें नियंत्रण में रहती हैं।
हैदराबाद के सांसद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बार-बार होने वाले चुनाव से सरकारें नियंत्रण में रहती हैं। एक राष्ट्र, एक चुनाव के साथ कई संवैधानिक मुद्दे हैं, लेकिन सबसे बुरी बात यह है कि सरकारों को पांच साल तक लोगों के गुस्से की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह भारतीय संघवाद के लिए मौत की घंटी होगी।’’ ओवैसी ने यह भी कहा कि यह भारत को एक दलीय राष्ट्र में बदल देगा।
उनकी यह टिप्पणी पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति द्वारा देश भर में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने की व्यवहार्यता पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद आई है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia