'2 हजार रुपए नोट का एक्सचेंज प्रोग्राम नहीं, ये ब्लैकमनी के लिए बनाई गई विंडो है', कांग्रेस ने प्रक्रिया पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नोट वापसी की ये प्रक्रिया दरअसल ब्लैकमनी के लिए विंडो बनाई गई है। कोई भी कितना भी नोट जमा करा सकता है कोई पूछने वाला नहीं है।
कांग्रेस ने 2000 रुपए नोट बदलने के तरीकों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये 2000 का एक्सचेंज प्रोग्राम नहीं हैं। ये कालाधन रखने वालों का भव्य स्वागत का प्रोग्राम है। कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह नोट वापसी की ये प्रक्रिया दरअसल ब्लैकमनी के लिए विंडो बनाई गई है। कोई भी कितना भी नोट जमा करा सकता है कोई पूछने वाला नहीं है।
गौरव वल्लभ ने कहा, "ये 2 हजार का एक्सचेंज प्रोग्राम नहीं हैं। ये कालाधन रखने वालों का भव्य स्वागत का प्रोग्राम है। ब्लैकमनी के लिए विंडो बनाई गई है ताकि 30 सितंबर तक जितने नोट जमा करने हैं, करा लीजिए। कोई पूछने वाला नहीं है- आप कौन हैं? आपका पता क्या है? आपकी आय का स्रोत क्या है?"
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "अगर एक व्यक्ति एक बार में ₹2000 के 5 नोट बदलता है तो बैंकों को अगले 4 महीने में 36 करोड़ ट्रांजैक्शन करने होंगे। एक लेन-देन में 4 मिनट भी लगे तो अगले 4 महीने में नोट बदलने में बैंकों के लगभग 2.5 करोड़ घंटे लगेंगे। यानी अगले 4 महीनों में बैंक की शाखाएं सिर्फ एक्सचेंज में व्यस्त रहेंगी।"
उन्होंने आगे कहा कि, "हम ये मांग करते हैं कि एक श्वेत पत्र लाया जाए। ये बताया जाए कि ₹2000 के नोट क्यों लाए गए और अब इन्हें वापस क्यों लिया जा रहा है? देश इन सब सवालों के जवाब चाहता है।"
बता दें कि मंगलवार से 2000 रुपए नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले नोटों को बदलने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई थी। गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंकों में एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट आप बदल सकते हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट में 2000 रुपये के नोट को जमा करने की कोई सीमा नहीं होगी। इसके लिए बैंक के डिपॉजिट के नियमों का पालन करना पड़ेगा। आरबीआई के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए किसी भी तरह के फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा ना ही नोट बलने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।
जिनका अकाउंट नहीं वो कैसे बदल पाएंगे नोट?
रिजर्व बैंक के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रान्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। रिजर्व बैंक ने यह भी साफ किया है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी।
बैंकों में होगी स्पेशल विंडो की व्यवस्था
आरबीआई की ओर जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 रुपये के नोट बदल पाएंगे। आरबीआई के अनुसार, गर्मी के मौसम को देखते हुए बैंकों को ग्राहकों को कुछ जरूरी सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। बैंकों को सलाह दी गई है कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ब्रान्च में छायादार वेटिंग स्थान की व्यवस्था करें। इसके अलावा पीने के पानी की सुविधा समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराई जाएं।
पूरे देश में आरबीआई के 31 जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोट चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पटना और तिरुवनंतपुरम में बदले जा सकेंगे।
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग ध्यान दें!
देश के ग्रामीण इलाकों में जो लोग रहते हैं, वे बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर पर जाकर 2000 रुपये के नोट को बदलवा सकते हैं। लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करते हैं। यह ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं और ट्रांजेक्शन भी करते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia