डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर रही NIA की टीम

शनिवार को, NIA टीम के 20 सदस्य देवेंद्र सिंह के बारे में और अधिक तथ्य जुटाने के लिए कश्मीर पहुंचे थे। टीम की अगुवाई DIG रैंक के अधिकारी कर रहे हैं और इन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। फिलहाल डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ पूछताछ जारी है।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में डीएसपी देवेंद्र सिंह, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी नवीद बाबू और रफी अहमद और लॉ स्कूल के ड्रापआउट इरफान अहमद के ठिकानों पर फिर से छापे मारी की। शनिवार को, NIA टीम के 20 सदस्य देवेंद्र सिंह के बारे में और अधिक तथ्य जुटाने के लिए कश्मीर पहुंचे थे। देवेंद्र सिंह को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों नवीद बाबू और रफी अहमद और इरफान अहमद को 11 जनवरी को जम्मू पहुंचाने के क्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार, टीम की अगुवाई DIG रैंक के अधिकारी कर रहे हैं और इन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। एजेंसी द्वारा ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद, NIA के अधिकार मौजूदा समय में देवेंद्र सिंह से जम्मू में पूछताछ कर रहे हैं।


जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरुआती जांच के बाद मामले को NIA को सौंप दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, बाबू, अहमद और मीर की जम्मू पहुंचने के बाद पाकिस्तान जाने की योजना थी।

डीएसपी देवेंद्र सिंह श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के अपहरण-विरोधी विंग में शामिल थे और उन सुरक्षा स्टॉफ में शामिल थे, जिन्होंने बीते माह कश्मीर में विदेशी राजदूतों की आगवानी की थी, जिसमें अमेरिका के राजदूत भी शामिल थे।

गौरतलब है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह को कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में मीर बाजार के पास से हिजबुल के दो आतंकियों नवीद बाबू और आसिफ रादेर के साथ गिरफ्तार किया गया था। बहादुरी के लिए राष्‍ट्रपति मेडल से सम्‍मानित डीएसपी देवेंद्र को उस वक्त पकड़ा गया जब वे आतंकियों के साथ दिल्ली आ रहे थे। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की मारूती कार में यह लोग सवार थे। कार से 2 एके-47 और कुछ हैंडग्रेनेड भी पुलिस ने बरामद किए थे।

पकड़े जाने के बाद डीएसपी देवेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस के अनुसार, डीएसपी आतंकियों को घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहे थे। इस तरह की खबरें भी सामने आईं थीं कि डीएसपी की मदद से आतंकी दिल्ली आने वाले थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia