'किसानों को परेशान करने वाला है नया कृषि कानून', पंजाब के सीएम ने भगत सिंह के गांव से शुरू किया आंदोलन
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को भगत सिंह की जन्मस्थली नवांशहर में खटकर कलां गांव से विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को भगत सिंह की जन्मस्थली नवांशहर में खटकर कलां गांव से विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "पंजाब के किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन" किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है।
मुख्यमंत्री ने भगत सिंह की 113 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इन 'सख्त' कानूनों के खिलाफ धरना देने बैठे। एआईसीसी के महासचिव और राज्य मामलों के प्रभारी हरीश रावत, राज्य पार्टी प्रमुख सुनील जाखड़ समेत कई कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे।
अमरिंदर सिंह ने कृषि बिलों को "दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला" बताया। साथ ही कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए राज्य कानूनों में संभावित संशोधन समेत सभी विकल्प तलाश रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia