(वीडियो) कारगिल दिवस: शहीदों को ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ बनाकर दी गई श्रद्धांजलि, जानिए इसके मायने 

एयर चीफ मार्शल के अलावा पश्चिमी वायु सेना कमान के प्रमुख एयर मार्शल आर. नांबियार, लेफ्टिनेंट जनरल योगेश जोशी ने सरसावा एयरबेस से उड़ान भरी और शहीद स्तंभ पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्‍तर प्रदेश के सरसावा में मंगलवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल वाइके जोशी ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर चीफ मार्शल के अलावा पश्चिमी वायु सेना कमान के प्रमुख एयर मार्शल आर. नांबियार, लेफ्टिनेंट जनरल योगेश जोशी ने सरसावा एयरबेस से उड़ान भरी और शहीद स्तंभ पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ बनाकर करगिल वॉर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ यानी हवाई सलाम फॉर्मेशन किसी को याद करने के लिए बनाया जाता है। इसके जरिए शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी जाती है।

बता दें कि कारगिल युद्ध के दौरान पाक द्वारा एमआई 17 पर हमला कर दिया गया था। उस समय सरसावा वायुसेना स्टेशन के योद्धाओं ने अहम भूमिका निभाई थी। 28 मई को कारगिल दिवस के मौके पर हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

28 मई 1999 को भारतीय वायुसेना की सरसावा यूनिट का युद्धक हेलीकॉप्टर एमआई-17 युद्ध क्षेत्र में सैनिकों को मदद पहुंचा रहा था कि तभी दुश्मन सेना की ओर से दागी गई मिसाइल हमले में हेलीकॉप्टर आ गया और पायलट स्क्वाड्रन लीडर राजीव पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलान, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद तथा सार्जेंट आरके साहू शहीद हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia