सरदार पटेल के योगदान को देश ने किया याद

देश के पहले गृह मंत्री पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था। पटेल को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 142वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनके समर्पण भाव और योगदान को कभी नहीं भूल सकता।

देश के पहले गृह मंत्री पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाद में हुआ था।

पटेल को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है।

मोदी ने ध्यानचंद स्टेडियम में पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "भारत विविधता से भरा देश है। एकता में अनेकता हमारी विशेषता है।"

मोदी ने पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, "सरदार पटेल ने अपनी कुशलताओं और दृढ़ता का इस्तेमाल कर विभाजन के बाद उपजी समस्याओं से देश को बचाया।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत छोटी-छोटी रियासतों में बंटा ना रहे।"

मोदी ने जोर देकर कहा, "हमारे देश को एकजुट रहना चाहिए। जो भारत पटेल ने हमें दिया, उसकी एकता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी सभी भारतीयों की है।"

कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "हम लौहपुरुष सरदार पटेल को याद कर रहे हैं, जिनके अटल प्रयासों ने आजादी के बाद देश को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई।"

कांग्रेस ने ट्विटर पर पटेल की तस्वीर साझा करते हुए उनके संदेश को याद किया, "संघ नेताओं के भाषण विषाक्त होते हैं। यह उनके जहर का ही नतीजा था कि महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई।"

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल श्रद्धांजलि दी। कोविंद और नायडू ने नई दिल्ली में पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संसद में भी पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Oct 2017, 1:27 PM