महाराष्ट्रः पूर्व एटीएस चीफ हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, ब्लड कैंसर से थे पीड़ित
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में मुंबई पुलिस के एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने दोपहर करीब 1.30 बजे अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ और काफी चर्चित अधिकारी रहे हिमांशु रॉय ने शुक्रवार को खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने दोपहर करीब 1.30 बजे अपने सरकारी आवास पर ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। रॉय की खुदकुशी की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।
महाराष्ट्र में बेहद सख्त अधिकारी की छवि रखने वाले रॉय पिछले लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। रॉय की खुदकुशी को लेकर अब तक परिजनों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। फिलहाल उनके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा है। हालांकि, रॉय के कुछ करीबियों का कहना है कि अपनी बीमारी की वजह से वह लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे। बताया जा रहा है रॉय अपनी बीमारी की वजह से 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे। अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देने वाले और एक सख्त अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले रॉय के इस तरह से आत्महत्या करने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है।
महाराष्ट्र के एटीएस चीफ रह चुके हिमांशु रॉय को मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल स्थापित करने का भी श्रेय जाता है। इसके अलावा 2013 में आईपीएल सट्टेबाजी का उद्भेदन, दाऊद की संपत्ति को जब्त करने और पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी उनकी मुख्य भूमिका थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Suicide
- आत्महत्या
- Himanshu Roy
- Former Maharashtra ATS Chief
- IPS Officer
- हिमांशु रॉय
- महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ
- आईपीएस अधिकारी