'गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोदी में आवश्यक गुणों का अभाव', गौरव गोगोई ने पीएम पर साधा निशाना
गौरव गोगोई ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का कद पीएम मोदी से ऊपर कर दिया है। यहां की जनता ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से बड़ा जनादेश दिया है।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने के लिए आपको बड़ा दिल और खुले, समावेशी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में ये गुण नहीं हैं। उनमें गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए इन आवश्यक गुणों का अभाव है।
गोगोई ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का कद पीएम मोदी से ऊपर कर दिया है। यहां की जनता ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से बड़ा जनादेश दिया है। रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का अंतर वाराणसी में पीएम मोदी से ज्यादा है।
गौरव गोगोई ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे भारत में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है, विशेषकर उन राज्यों में जो परंपरागत रूप से बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मार्जिन में गिरावट आई है। यात्रा का प्रभाव पूर्वोत्तर तक भी बढ़ा है।
दरअसल पूर्वोत्तर में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिला है। मणिपुर में दो, नागालैंड में एक, मेघालय में एक और असम में तीन सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia