मोदी के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए रोजाना कांग्रेस को गाली देते हैं: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां पार्टी की फरीदकोट से उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिन में भगवान से ज्यादा कांग्रेस का नाम लेते हैं।

खड़गे बोले- डगमगा रही है मोदी की कुर्सी, इसलिए अब ‘मित्रों’ पर ही हमला शुरू कर दिया
खड़गे बोले- डगमगा रही है मोदी की कुर्सी, इसलिए अब ‘मित्रों’ पर ही हमला शुरू कर दिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास विपक्षी दल को रोजाना "गाली देने" के अलावा दिखाने के लिए "कुछ नहीं" है।

खड़गे ने यहां पार्टी की फरीदकोट से उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिन में भगवान से ज्यादा कांग्रेस का नाम लेते हैं।

उन्होंने दावा किया कि लोग कांग्रेस का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं और उनकी पार्टी चुनाव जीतेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी कहते हैं, वह कभी करते नहीं। उन्होंने कहा, "कम से कम कुछ काम करें, कुछ काम करके दिखाएं। इसके बजाय वह हर दिन कांग्रेस को गाली देते हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘आज हालात ये हो गए हैं, मोदी जी भगवान का नाम कम लेते हैं, कांग्रेस का नाम ज्यादा लेते हैं...राहुल जी का नाम ज्यादा लेते हैं और हमको रोज उठकर गलियां देते हैं।’’

खड़गे ने कहा, "वह (मोदी) कांग्रेस के खिलाफ बोलने के लिए हर जगह जा रहे हैं...ऐसे लोग हमें जितना चाहें डरा सकते हैं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।"


प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि उनका (मोदी का) '56 इंच का सीना' पंजाब में काम नहीं करेगा। मोदी द्वारा राहुल गांधी को 'शहजादा' कहे जाने पर खड़गे ने कहा कि वह (मोदी) हर घंटे जैकेट और शर्ट बदलते हैं तथा वोट मांगने के लिए दिखावा करते हैं।

बीजेपी के इस आरोप का जिक्र करते हुए कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में कोई विकास नहीं किया है, खरगे ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान भाखड़ा बांध, बंदरगाह, सड़कों का निर्माण किया और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां स्थापित कीं।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग उनसे (बीजेपी) तंग आ चुके हैं। बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे युवाओं का करियर खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, "अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो वह इस योजना को ख़त्म कर देगा।"

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान आम चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को होगा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia