कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या 30 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में करीब 55.69 फीसदी की कमी आई है, लेकिन सरकार इसका फायदा आम जनता को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का पूरा लाभ देशवासियों को दिया जाए और पेट्रोल 39.76 रुपए और डीजल 31.58 रुपए प्रति लीटर किया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डीजल और पेट्रोल के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांग की है कि कच्चे तेल के दामों में आई कमी का फायदा देश की आम जनता को मिले। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मोदी-शाह सरकार को अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के मूल्यों में भारी कमी के अनुरूप पेट्रोल -डीज़ल और रसोई गैस के मूल्यों को 35 से 40 प्रतिशत कम करके कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों में आई रिकॉर्ड गिरावट का लाभ देश की जनता को देना चाहिए, ताकि उन्हें स्टैगफ्लेशन (कमर तोड़ महंगाई एवं आर्थिक मंदी) तथा बढ़ती बेरोजगारी से कुछ राहत मिल सके।’

बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 16 सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा देश की आम जनता को दे। कांग्रेस का कहना है कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पिछले 16 सालों में सबसे कम होकर 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, लेकिन इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे देश की आम जनता, मध्यम वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर्स, छोटे और मध्यम व्यवसायी त्रस्त हैं।’ रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार अपना जेब भर रही है लेकिन उसे आम लोगों का ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘पिछले छः सालों से मोदी सरकार एवं तेल मार्केटिंग कंपनियां तेल पर हर साल लाखों-करोड़ों रुपये अपनी जेब में भर रहे हैं और पेट्रोल-डीज़ल पर अंधाधुंध टैक्स लगाकर पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया। मोदी-शाह सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर और भारी टैक्स लगाकर देश की जनता के साथ छल किया है।’


बता दें कि तेल कपनियों ने आज भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कटौती की है। लेकिन कांग्रेस इस कटौती को नकाफी मान रही है। सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी सरकार की दिशाहीन औक जनविरोधी नीतियों के चलते देश में पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के दामों में कमी नहीं आ पा रही, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल का मूल्य पिछले छः सालों में पचास प्रतिशत से भी ज्यादा गिर चुका है। आज पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए 69 पैसे और 2 रुपए 33 पैसे की कमी नाकाफी तथा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में करीब 55.69 फीसदी की कमी आई है, लेकिन सरकार इसका फायदा आम जनता को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के मूल्य में आई गिरावट का पूरा लाभ देशवासियों को दिया जाए और पेट्रोल 39.76 रुपए और डीजल 31.58 रुपए प्रति लीटर किया जाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर आम जनता से पेट्रोल और डीजल पर बहुज ज्यादा वसूलने के आरोप भी लगाए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia