त्योहारों और छुट्टियों में महंगा हो जाएगा रेल का सफर, मोदी सरकार ने की ट्रेनों में ‘डायनामिक प्राइसिंग’  की तैयारी

मोदी सरकार नए साल पर रेल का किराया बढ़ाने की तैयारी में हैं। रेल मंत्रालय हवाई जहाज़ की तरह ही ट्रेनों में ऐसी व्यवस्था शुरु करने वाला है जिससे त्योहारों में रेल किराया आम दिनों से ज्यादा होगा

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार नए साल पर आम लोगों को एक झटका देने की तैयार कर रही है। यह झटका लगेगा ट्रेन में सफर करने वालों को। सरकार ने बजट से पहले ही रेल किराए बढ़ाने की तैयार कर ली है। सरकार की योजना अब रेल किराए को भी हवाई किराए की तरह डायनामिक प्राइसिंग के तहत लाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्राइसिंग के तहत मांग बढ़ने पर किराए बढ़ेंगे और मांग कम होने पर किराए कम होंगे।

रेलवे ने कहा है कि हवाई जहाज के किराए की तरह ही पीक सीजन में किराए बढ़ेंगे। पीक सीजन वह होता है जब ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है, जैसे त्योहार, छुट्टियां आदि। इसी तरह जब त्योहारों का मौसम नहीं होता और छुट्टियां नहीं होतीं, तो मांग कम हो जाती है, इस दौरान किराए में कमी की जाएगी। रेलवे ने कहा है कि फ्लाइट्स की तरह रेलवे में भी डायनेमिक प्राइसिंग शुरू की जा सकती है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और डायनेमिक प्राइसिंग पर चर्चा की थी। बैठक में 31 दिसंबर तक फ्लैक्सिबल डायनेमिक प्राइसिंग का खाका तैयार करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में सलाह दी गई कि ऑफ टाइम में यानी रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे और दोपहर 1 बजे से 5 बजे के बीच अपनी मंजिल पर पहुंचने वाली ट्रेनों के किराए में छूट दी जानी चाहिए।

इसके अलावा राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में अतिरिक्त किराया चुकाने की बात कही गई। यानी अगर आप एक्सप्रेस के बजाए, हाई स्पीड ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा। वहीं रात में चलने वाली ट्रेन, पैंट्री कार की सुविधा वाली ट्रेन पर भी प्रीमियम शुल्क लगाने की बात कही गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia