‘‘झूठे अहंकार और खोखले प्रचार’’ में अपनी जिम्मेदारी भूली मोदी सरकार, चीन और पाकिस्तान को लेकर खड़गे ने पूछे ये सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने ‘‘झूठे अहंकार और खोखले प्रचार’’ के कारण वह यह भी भूल गई है कि भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना उसकी जिम्मेदारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को एकबार फिर से कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पैंगोंग झील और डेमचोक सेक्टर में चीन द्वारा की जा रही हरकत को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किए हैं। खड़गे ने चीन और पाकिस्तान से संबंधित सुरक्षा चुनौतियों का हवाला देते हुए मंगलवार को केंद्र से संसद को विश्वास में लेने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने ‘‘झूठे अहंकार और खोखले प्रचार’’ के कारण वह यह भी भूल गई है कि भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना उसकी जिम्मेदारी है।
खड़गे ने यह भी कहा कि भारत की सीमा के दो मोर्चे के घटनाक्रम ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उदासीनता को फिर से उजागर किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि चीन ने पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तटों को जोड़ने वाले एक पुल का निर्माण और संचालन किया है, जो उसे हमारे एलएसी के करीब इस क्षेत्र में सामरिक प्रभुत्व स्थापित करने की अनुमति देता है?’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि चीन ने डेमचोक सेक्टर में एलएसी के पास एक नया गांव बसाना शुरू कर दिया है, जो देपसांग के साथ गलवान के बाद गतिरोध का बिंदु है?’’
खड़गे ने पाकिस्तान को लेकर सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद से जम्मू-कश्मीर में खासकर जम्मू क्षेत्र में 25 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें15 सैनिक या सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 27 घायल हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के बेहद गंभीर और संवेदनशील मुद्दे हैं और इस पर एकजुटता वाले और समग्र दृष्टिकोण की जरूरत है।
खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को संसद को विश्वास में लेना चाहिए, लेकिन अपने झूठे अहंकार और खोखले प्रचार में वह भूल गई है कि भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना भी उसकी जिम्मेदारी है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia