उमर की रिहाई के बाद महबूबा का तंज, बोलीं- महिलाओं से ज्यादा डरती है मोदी सरकार

फारूक अब्दुल्ला के बाद आज उमर अब्दुल्ला को भी रिहा कर दिया गया है, लेकिन महबूबा मुफ्ती अभी भी नजरबंद हैं, जिसे लेकर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के फैसले के बाद से ही नजरबंद किए गए कई दिग्गज नेताओं की रिहाई की जा चुकी है। इन दौरान तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती को भी नजर बंद किया गया था। हालांकि नजरबंदी के 7 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को तो रिहा कर दिया गया है, लेकिन अब तक पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की रिहाई के आदेश नहीं दिए गए हैं।

इस बीच अपनी रिहाई को लेकर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार महिलाओं से डरती है। आपको बता दें, आज यानी 24 मार्च को उमर अब्दुल्ला को रिहा किया गया है. उमर को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के ऐलान से ठीक पहले देर रात को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी लगा दिया गया था। यानी वो पिछले सात महीने से ज्यादा वक्त से नजरबंद थे।


इससे पहले उमर के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को भी इसी महीने रिहा कर दिया गया था, लेकिन पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती अब भी नजरबंद हैं। उन्हें भी इन दोनों नेताओं के साथ ही हिरासत में लिया गया था। ऐसे में अब सरकार पर सवाल भी उठा रही हैं।

उमर अब्दुल्ला की रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अच्छा लगा वो (उमर अब्दुल्ला) रिहा हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि नारी शक्ति और महिला उत्थान की बात तो होता है, लेकिन लगता है ये सरकार सबसे ज्यादा महिलाओं से ही घबराती है।

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती की बेटी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी मां की रिहाई की मांग की है। इल्तिजा मुफ्ती ने अपने पत्र में लिखा है कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और भारत अगली स्टेज में जा रहा है, ऐसे में मेरी मां समेत उन तमाम लोगों को रिहा किया जाए जिन्हें बंद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia